NRO अकाउंट क्या है?
इस ब्लॉग में आपको जानकारी मिलेगी कि नॉन-रेजिडेंट ऑर्डिनरी (NRO) अकाउंट, नॉन-रेजिडेंट इंडियंस (NRIs) के लिए भारत में कमाई गई आय, जैसे कि किराया और लाभांश को मैनेज करने के लिए डिज़ाइन की गई है, साथ ही आप जानेंगे कि इसमें इंडियन और फॉरेन, दोनों करेंसी में पैसे जमा किए जा सकते हैं, लेकिन पैसे सिर्फ इंडियन करेंसी में ही निकाले जा सकते हैं. इसमें अकाउंट की विशेषताएं, पात्रता मानदंड और टैक्सेशन विवरण की जानकारी मिलती है.