आपके लिए क्या सुविधाएं हैं
रेजिडेंट फॉरेन करंट अकाउंट, रिटर्निंग NRI के लिए डिज़ाइन किया गया एक अकाउंट है. अगर आप NRI हैं और हमेशा के लिए भारत लौट रहे हैं, तो आप एच डी एफ सी बैंक में रेजिडेंट फॉरेन करेंसी अकाउंट (RFC) खोल सकते हैं. यह अकाउंट आपको अपनी विदेशी कमाई को अपनी मूल करेंसी में रखने की सुविधा देता है. 'रेज़िडेंट बट नॉट ऑर्डिनरिली रेज़िडेंट (RNOR)' स्टेटस घोषित करने पर व्यक्ति ब्याज आय पर कर छूट का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं.
एच डी एफ सी बैंक में रेजिडेंट फॉरेन करेंसी अकाउंट के लिए पात्रता प्राप्त करने के लिए, NRI को न्यूनतम एक वर्ष के लिए विदेश में रहने के बाद स्थायी सेटलमेंट के लिए भारत लौटना चाहिए.
अकाउंट खोलने की प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए आप एच डी एफ सी बैंक के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं या नज़दीकी एच डी एफ सी बैंक ब्रांच में जा सकते हैं.