Purchase Reward Credit Card

पहले से भी कई अधिक फायदे

कैशबैक के लाभ

  • आपके नियमित बिज़नेस खर्चों पर 1.25%* तक का कैशबैक*

रिडेम्पशन के लाभ

  • आकर्षक रिवॉर्ड, गिफ्ट वाउचर या स्टेटमेंट क्रेडिट के लिए कैशबैक*

खर्च के लाभ

  • बेहतर खर्च नियंत्रण के लिए एक्सपेंस पैटर्न की विस्तृत रिपोर्ट*

Print
ads-block-img

अतिरिक्त लाभ

एच डी एफ सी बैंक कमर्शियल कार्ड के साथ हर बिज़नेस को पावर करें

Corporate Credit Card

कार्ड के बारे में अधिक जानें

फीस और शुल्क

  • जॉइनिंग/रिन्यूअल फीस: शून्य

  • कार्ड खोना, चोरी या खराब होना: दोबारा जारी किए गए हर कार्ड के लिए ₹ 100/

  • भुगतान रिटर्न शुल्क: भुगतान राशि का 2%, न्यूनतम ₹450/ के अधीन-

  • पुनर्प्राप्ति शुल्क (चार्जस्लिप): ₹ 125/- प्रति चार्जस्लिप

परचेज रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड पर लागू फीस और शुल्क देखने के लिए यहां क्लिक करें

Fees & Charges

SmartBuy BizDeals के लाभ

  • smartbuy.hdfcbank.com/business पर अपनी बिज़नेस ट्रैवल और सॉफ्टवेयर खरीद पर 40% तक की बचत का लाभ उठाएं
  • 1. बिज़नेस ट्रैवल के लाभ MMT MyBiz:  
    a. फ्लाइट और होटल बुकिंग पर 4% की छूट.
    b. किराए में छूट, मुफ्त भोजन और सीट चुनने की सुविधा, कैंसलेशन के लिए कम फीस

  • 2. बिज़नेस प्रोडक्टिविटी टूल्स, माध्यम Nuclei:  
    a. Google Workspace, Tally Prime, AWS, Microsoft Azure जैसे आपके बिज़नेस सॉफ्टवेयर पर तुरंत छूट व और भी बहुत कुछ.

SmartBuy BizDeals Benefits

कॉन्टैक्टलेस भुगतान

  • परचेज रिवार्ड क्रेडिट कार्ड में रिटेल आउटलेट पर कॉन्टैक्टलेस भुगतान करने की सुविधा* है.

(ध्यान दें: भारत में, कॉन्टैक्टलेस माध्यम से एक ट्रांज़ैक्शन के तहत अधिकतम ₹2,000 के भुगतान की अनुमति है, जहां आपको अपना क्रेडिट कार्ड PIN दर्ज करने के लिए नहीं कहा जाता है. अगर राशि ₹2,000 से अधिक या उसके बराबर है, तो कार्ड होल्डर को सुरक्षा कारणों से क्रेडिट कार्ड PIN दर्ज करना होगा. आप अपने कार्ड पर कॉन्टैक्टलेस नेटवर्क चिह्न चेक कर सकते हैं.)

*शर्तें लागू

डिस्क्लेमर: एच डी एफ सी बैंक द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म ("कंपनी") में नामित कंपनी के सुझाव पर कॉर्पोरेट कार्ड जारी किए जाते हैं, ताकि प्रामाणिक बिज़नेस उद्देश्य के लिए किए गए/किए जाने वाले खर्चों के भुगतान की सुविधा मिल सके और कॉर्पोरेट कार्ड में ऐसी विशेषताएं और लाभ हैं जो कंपनी द्वारा सुझाए जा सकते हैं/कंपनी उनके लिए सहमति दे सकती है.

Contactless Payment

अतिरिक्त लाभ

  • प्री-फंड
    - अपनी आवश्यकताओं के अनुसार उपयोग करने के लिए क्रेडिट लिमिट से अधिक फंड लोड करें.
  • खरीद प्रोसेस को सुव्यवस्थित करें
    - आवश्यकताओं, परचेस ऑर्डर, इनवॉइस (बिल) और सप्लायर को भुगतान करने जैसी प्रक्रियाओं के लिए ज़रूरी होने वाले पेपरवर्क को कम करता है, जिससे कर्मचारी दूसरे कामों पर फ़ोकस कर पाते हैं और उनकी प्रोडक्टिविटी बढ़ती है.
  • प्रोसेस की दक्षता
    - एच डी एफ सी बैंक परचेज़ क्रेडिट कार्ड पर डायरेक्ट कंपनी के खर्चों की गणना केंद्रीय रूप से की जाती है.
    - यह उच्च वॉल्यूम और कम वैल्यू वाले ट्रांज़ैक्शन के लिए ट्रांज़ैक्शन प्रोसेसिंग के समय और कुल लागत को कम करता है.
    - कई भुगतान सिस्टम, बिल और चेक की आवश्यकता नहीं है. 
  • वेरिएबल कंट्रोल्स
    - बेहतर नियंत्रण के लिए ट्रांज़ैक्शन और वेंडर/मर्चेंट कैटेगरी के अनुसार कार्ड पर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.
  • वेंडर की तरफ से अत्यधिक छूट
    - एच डी एफ सी बैंक के परचेज कार्ड से एडवांस भुगतान की सुविधा और खर्च की समेकित रिपोर्ट से सप्लायर के साथ बेहतर डील के लिए बातचीत करने में मदद मिलती है.
  • ब्याज-मुक्त क्रेडिट अवधि
    - खरीद की तारीख से 45 दिनों तक बिना ब्याज के क्रेडिट पाएं. (यह सुविधा मर्चेंट द्वारा प्रभार/शुल्क जमा करने के अधीन है)
Added Delights

सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें

  • *हमारे प्रत्येक बैंकिंग ऑफर के लिए सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें, उनके उपयोग को नियंत्रित करने वाले सभी विशिष्ट नियम और शर्तों को दर्शाती हैं. आपके द्वारा चुने गए किसी भी बैंकिंग प्रोडक्ट पर लागू नियम और शर्तों को पूरी तरह से समझने के लिए आपको इसे अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए.
Most Important Terms and Conditions

सामान्य प्रश्न

परचेज रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट अवधि 30 + 15 दिन = 45 दिन है.

EMI खर्च और फ्यूल खर्च को छोड़कर सभी प्रकार के सामान्य MCC खर्च और विशेष MCC खर्च.

एक महीने में कुल खर्च (EMI और फ्यूल के खर्च को छोड़कर) ₹50 लाख से अधिक होना चाहिए.

उदाहरण के लिए, अगर क्रेडिट लिमिट ₹10,000 है और कुल खर्च ₹50,000 है, तो क्रेडिट लिमिट रोटेशन 5X है.

नहीं. EMI खर्चों पर कैशबैक नहीं दिया जाएगा. अगर EMI विकल्प चुना गया है और ट्रांज़ैक्शन EMI में नहीं बदलता है, तो भी खर्च कैशबैक के लिए पात्र नहीं होगा.

मासिक कैशबैक प्रति कार्ड ₹25 लाख तक सीमित है.

पिछली देय तिथि के बकाया राशि का भुगतान न करने पर प्रति माह 2.95% (वार्षिक 35.4%) की ब्याज दर लागू की जाएगी.

हां, मर्चेंट कैटेगरी कोड (MCC) के अनुसार परचेज रिवॉर्ड कार्ड पर प्रतिबंध संभव है, एप्लीकेशन सबमिट करते समय कॉर्पोरेट द्वारा संबंधित MCC ग्रुप/प्रोमो ID को MID पर चुना जाना चाहिए.

हां, पर्चेज रिवॉर्ड कार्ड पर ऑटो डेबिट संभव है.

हां, अधिकतम 10 कार्ड तक की आवश्यकता के अनुसार कंपनी को एक से अधिक पर्चेज रिवॉर्ड कार्ड जारी किया जा सकता है.

भुगतान चेक, ऑटो डेबिट या NEFT, RTGS जैसे ऑनलाइन माध्यमों के माध्यम से किया जा सकता है. कॉर्पोरेट द्वारा देय तिथि को या उससे पहले बैंक को पूरा भुगतान करना होगा, अन्यथा बकाया राशि पर ब्याज शुल्क लागू होगा.

नहीं, पर्चेज रिवॉर्ड कार्ड के माध्यम से बिजली बिल के भुगतान पर बैंक की ओर से कोई सरचार्ज नहीं लिया जाता है. हालांकि, अगर बिलर क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए जाने वाले भुगतान के लिए अपनी वेबसाइट पर सरचार्ज लगाता है, तो वह सरचार्ज पर्चेज रिवॉर्ड कार्ड पर भी लागू होगा.

हां, कॉर्पोरेट सर्विस पोर्टल के माध्यम से पर्चेज रिवॉर्ड कार्ड पर वर्चुअल कार्ड बनाए जा सकते हैं.

एक दिन में पर्चेज रिवॉर्ड कार्ड पर 300 वर्चुअल कार्ड बनाए जा सकते हैं.

आप corporateassist@hdfc.bank.in पर ईमेल लिखकर एड्रेस बदल सकते हैं/अपडेट कर सकते हैं. आप एच डी एफ सी बैंक कॉर्पोरेट पोर्टल पर लॉग-इन करके भी इसे ऑनलाइन भी बदल सकते हैं. या आप क्रेडिट कार्ड - संपर्क विवरण में बदलाव करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके अपने क्रेडिट कार्ड अकाउंट में भी एड्रेस बदल सकते हैं/अपडेट कर सकते हैं.

नहीं, अगर ग्राहक बैंक के किसी भी प्रोडक्ट के लिए बकाया राशि का भुगतान नहीं करता है, तो उसे भुगतान नहीं करने वाले महीने में किए गए खर्च के लिए कैशबैक नहीं मिलेगा. इसके अलावा, किसी भी गलती या चूक के कारण मिस हुए कैशबैक को न तो अगले महीनों में प्रोसेस किया जाएगा और न ही उनका भुगतान किया जाएगा.

स्पेशल MCC खर्च में मर्चेंट पर किया गया खर्च शामिल है, लेकिन यह टैक्स, सरकारी सेवाओं, टेलीकॉम, किराने का सामान, फ्यूल, यूटिलिटी, इंश्योरेंस, शिक्षा, घर की सजावट, रेलवे, रेस्टोरेंट, टैक्सी, टोल शुल्क, बस लाइन, चैरिटी, राजनीतिक संगठन, धार्मिक संगठन, ब्यूटी शॉप, नाई की दुकानें, बच्चों की देखभाल की सेवाएं,, रियल एस्टेट एजेंट और रेंटल्स, कानूनी सेवाएं, हॉल, स्टूडियो, लॉन्ड्री सेवाएं, खेती से जुड़े को-ऑपरेटिव, इलेक्ट्रिकल कॉन्टैक्टर्स, सिविक, टैक्स तैयार करने की सेवाएं, सामाजिक संगठन, फ्रैटरनल संगठन, डिपार्टमेंट स्टोर, सुपरमार्केट, बेकरी और कन्फेक्शनरी स्टोर तक ही सीमित नहीं है. इन्हें स्पेशल MCC खर्च माना जाएगा.