आपके लिए कौन से लाभ उपलब्ध हैं?
हां, Business Regalia क्रेडिट कार्ड पर भारत और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कॉम्प्लीमेंटरी एयरपोर्ट लाउंज की एक्सेस मिलती है. इसके तहत आप भारत में 12 और भारत के बाहर 6 कॉम्प्लीमेंटरी विज़िट कर सकते हैं. यह लाभ कार्ड से जुड़े प्रायोरिटी पास की मेंबरशिप के ज़रिए दिया जाता है.
Business Regalia क्रेडिट कार्ड पर देय न्यूनतम भुगतान की गणना कुल बकाया राशि के आधार पर की जाती है. हमारी सलाह है कि न्यूनतम भुगतान की राशि की सही जानकारी के लिए आप अपना मासिक स्टेटमेंट चेक करें.
भारत में Business Regalia क्रेडिट कार्ड के लिए ₹2500 का वार्षिक शुल्क और लागू टैक्स लिया जाता है. फीस और शुल्क के विस्तृत विवरण के लिए, कृपया फीस और शुल्क वाले सेक्शन पर जाएं.
Business Regalia क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट विभिन्न कारकों के आधार पर निर्धारित की जाती है, जिसमें आपकी आय, क्रेडिट हिस्ट्री और अन्य फाइनेंशियल कारक शामिल हैं. खास तौर पर अपनी क्रेडिट लिमिट जानने के लिए, कृपया अपना क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट देखें या एच डी एफ सी बैंक की ग्राहक सेवा टीम से संपर्क करें.
हम फिलहाल एच डी एफ सी बैंक के Business Regalia क्रेडिट कार्ड के लिए नए एप्लीकेशन स्वीकार नहीं कर रहे हैं. हालांकि, आप अपनी ज़रूरतों के अनुसार अन्य क्रेडिट कार्ड की रेंज देख सकते हैं. हमारे उपलब्ध विकल्प देखने के लिए यहां क्लिक करें और अपने लिए सही कार्ड ढूंढें.