Jansamarth Portal
Jansamarth Portal

सरकारी लोन के प्रकार

बिज़नेस एक्टिविटी लोन

प्राइम मिनिस्टर्स एम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम (पीएमईजीपी)

  • MSME मंत्रालय, GOI के द्वारा क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी प्रोग्राम.
  • खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (KVIC) इसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू करता है.
  • इसका उद्देश्य स्व-रोज़गार उद्यम स्थापित करके ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोज़गार पैदा करना है.
  • नए प्रोजेक्ट्स और माइक्रो-एंटरप्राइजेज़ को सपोर्ट करता है
  • प्रोजेक्ट लागत मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के लिए ₹25 लाख और सेवा यूनिट्स के लिए ₹10 लाख है.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)

  • PMMY के तहत MUDRA (SIDBI की एक सब्सिडियरी) के माध्यम से ₹10 लाख तक का माइक्रो क्रेडिट प्रदान किया जाता है. 
  • इसकी शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग और सेवा सेक्टर में गैर-कृषि उद्यमों को सपोर्ट करने के लिए की गई थी.
  • मुद्रा लोन के लिए कोलैटरल की आवश्यकता नहीं है.
  • कैटेगरी: शिशु (₹ 50,000 तक), किशोर (₹ 50,000 - ₹ 5 लाख), और तरुण (₹ 5 लाख - ₹ 10 लाख).
  • पात्रता के लिए, बिज़नेस एक छोटा मैन्युफैक्चरिंग एंटरप्राइज़, दुकानदार आदि होना चाहिए.

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि स्कीम

  • यह स्कीम एक वर्ष के लिए ₹10,000 तक का कोलैटरल-फ्री वर्किंग कैपिटल लोन प्रदान करती है.
  • इसका उद्देश्य शहरी और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को सपोर्ट करना है.

स्टैंडअप इंडिया स्कीम

  • प्रधानमंत्री ने 5 अप्रैल, 2016 को यह स्कीम लॉन्च की.
  • हर बैंक ब्रांच से SC/ST और महिला उद्यमियों के लिए ₹10 लाख से ₹1 करोड़ तक के लोन.
  • गैर-व्यक्तिगत उद्यमों के लिए, कम से कम 51% शेयरहोल्डिंग SC/ST या महिलाओं के पास होनी चाहिए.

वीवर्स क्रेडिट कार्ड

  • इस स्कीम का लाभ बुनाई से जुड़े बुनकरों और सहायक श्रमिकों के लिए भी उपलब्ध हैं.
  • तीसरी जनगणना या राज्य सरकारों द्वारा चिन्हित बुनकरों को प्राथमिकता दी जाएगी.
Smart EMI

आजीविका के लिए लोन

दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 

  • यह योजना शहरी गरीबों को बैंक लोन पर ब्याज सब्सिडी के माध्यम से फाइनेंशियल सहायता प्रदान करती है.
  • 7% से अधिक की ब्याज सब्सिडी व्यक्तिगत या ग्रुप उद्यमों के लिए दिए गए लोन पर लागू होती है.

सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट स्कीम फॉर रिहैबिलिटेशन ऑफ मैनुअल स्कैवेंजर्स (SRMS)

  • मैला ढोने वालों (स्कैवेंजर्स) और उनके आश्रितों का प्रभावी रूप से पुनर्वास करना.
  • मैला ढोने वालों को स्टेट चैनलाइजिंग एजेंसियों के माध्यम से ट्रेनिंग, लोन और सब्सिडी प्रदान की जाएगी.
  • बैंक एजेंसियों से सब्सिडी क्लेम करेंगे और उसे लोन राशि के साथ वितरित करेंगे.
  • लाभार्थी आय जनरेट करने के लिए कोई भी व्यावहारिक स्व-रोज़गार प्रोजेक्ट चुन सकते हैं.

Key Image

एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर लोन

एग्रीक्लिनिक्स एंड एग्रीबिज़नेस सेंटर स्कीम (ACABC)

  • बेरोज़गार कृषि-ग्रेजुएट के लिए स्व-रोज़गार के अवसर तैयार करना.
  • एग्री-क्लिनिक विभिन्न कृषि प्रौद्योगिकियों पर विशेषज्ञ सलाह और सेवाएं प्रदान करता है

एग्री मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर

  • माइक्रो फूड प्रोसेसिंग उद्यमों को सहायता देकर एग्री-ग्रेजुएट के लिए स्वरोज़गार के अवसर तैयार करना.
  • कृषि और इससे संबंधित क्षेत्रों के लिए स्टोरेज सहित एग्री मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करना.
  • फसल कटाई के बाद की गतिविधियों और एग्री-मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में नवीनतम टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देना.
  • मार्केट में बेहतर अवसरों के लिए वैकल्पिक और प्रतिस्पर्धी कृषि समाधान विकसित करना.
  • असंगठित फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में माइक्रो-एंटरप्राइज़ की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाना.

एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (AIF) पोर्टल

  • मार्केटिंग और सपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने के लिए GrAMs और APMC/RMC मार्केट विकसित करना.
  • मार्केट तक किसानों की पहुंच को बढ़ावा देना और और फसल कटाई के बाद होने वाले नुकसान, लागत और आपूर्ति में बिचौलियों की संख्या में कमी लाना.
  • भारत के कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करने के लिए कृषि उद्यमियों को फाइनेंशियल सहायता प्रदान करना.

Smart EMI

एजुकेशन लोन

सेंट्रल स्कीम फॉर इंटरेस्ट सब्सिडी (CSIS) 

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों पर लागू होता है.
  • भारत में शिक्षा प्राप्त करने के लिए.
  • प्रोफेशनल/टेक्निकल कोर्स ऑफर करने वाले NAAC मान्यता प्राप्त संस्थान पात्र हैं.
  • NBA मान्यता प्राप्त, राष्ट्रीय महत्व वाले या CFTI स्टेटस प्राप्त संस्थान भी पात्र हैं.
  • सब्सिडी केवल एक बार ही UG, PG या इंटीग्रेटेड कोर्स (ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट) के लिए क्लेम की जा सकती है.

डॉ अंबेडकर सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ इंटरेस्ट सब्सिडी

  • OBC और EBC के लिए विदेश में पढ़ाई पर लागू.
  • यह स्कीम मास्टर, MPhil और डॉक्टरेट प्रोग्राम पर लागू होती है.
  • पात्रता के लिए OBC उम्मीदवारों की आय क्रीमी लेयर मानदंडों के भीतर होनी चाहिए.
  • EBC उम्मीदवारों के पास पात्रता प्राप्त करने के लिए वार्षिक रूप से ₹2.5 लाख से कम आय होनी चाहिए.

शिक्षा के अवसर

  • भारत और विदेश दोनों में ग्रेजुएशन से लेकर PhD तक की पढ़ाई के लिए फंडिंग तक पहुंच.
  • आर्थिक रूप से वंचित छात्रों पर केंद्रित./समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों पर केंद्रित.

Contacless Payment

जनसमर्थ पोर्टल के बारे में अधिक जानकारी

जानें एच डी एफ सी बैंक जनसमर्थ पोर्टल की कुछ विशेषताएं:

1. व्यापक पहुंच: सरकारी स्कीमों और फाइनेंशियल सेवाओं के लिए केंद्रीकृत प्लेटफॉर्म.

2. यूज़र-फ्रेंडली इंटरफेस: नेविगेशन और एप्लीकेशन में आसानी के लिए सरल डिज़ाइन.

3. एप्लीकेशन ट्रैकिंग: एप्लीकेशन स्टेटस और अपडेट का रियल-टाइम ट्रैकिंग.

4. डॉक्यूमेंट अपलोड: आवश्यक डॉक्यूमेंट को डिजिटल रूप से अपलोड और मैनेज करने की सुविधा.

5. स्कीम की जानकारी: विभिन्न सरकारी और फाइनेंशियल स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी.

6. पात्रता जांच: विभिन्न स्कीम के लिए पात्रता चेक करने के टूल.

7. ग्राहक सपोर्ट: पूरे प्रोसेस के दौरान पूछताछ और सहायता के लिए ग्राहक सपोर्ट तक पहुंच.

जनसमर्थ पोर्टल सरकारी लोन स्कीमों की शुरुआत से अंत तक कवरेज प्रदान करता है, जिससे लाभार्थियों के लिए सेवाओं का लाभ उठाना आसान हो जाता है. यह शिक्षा, बिज़नेस, आजीविका और कृषि लोन को सपोर्ट करता है, जिससे आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा मिलता है.

जनसमर्थ पोर्टल के माध्यम से अप्लाई करना आसान है. पोर्टल पर जाएं, उपयुक्त स्कीम चुनें, अपनी योग्यता चेक करें और आवश्यक डॉक्यूमेंट ऑनलाइन सबमिट करें. यह पोर्टल बिना किसी झंझट के एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा करने के लिए आपको हर चरण पर गाइड करता है.

सामान्य प्रश्न

ये जनसमर्थ पोर्टल एक वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो लाभार्थियों को विभिन्न सरकार द्वारा प्रायोजित लोन और सब्सिडी स्कीम से जोड़ता है. इसे फाइनेंशियल सहायता तक आसान पहुंच प्रदान करके समावेशी विकास की सुविधा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

​​जनसमर्थ लोन सरकार द्वारा समर्थित फाइनेंशियल सहायता के लिए अप्लाई करने के प्रोसेस को सरल बनाता है. पब्लिक वेलफेयर पोर्टल के माध्यम से, यूज़र अपनी योग्यता चेक कर सकते हैं, उपयुक्त सरकारी स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं और लोनदाता से डिजिटल अप्रूवल प्राप्त कर सकते हैं​