Regalia First Credit Card
ads-block-img

कार्ड के लाभ और विशेषताएं

कार्ड के बारे में अधिक जानें

MyCards

MyCard, सभी क्रेडिट कार्ड आवश्यकताओं के लिए एक मोबाइल-आधारित सेवा प्लेटफॉर्म, आपके रेगालिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड के सुविधाजनक ऐक्टिवेशन और मैनेजमेंट की सुविधा प्रदान करता है. इस पर आपको पासवर्ड डाले बिना या कुछ डाउनलोड किए बिना आसानी से और बेहतर अनुभव मिलता है.

  • क्रेडिट कार्ड का रजिस्ट्रेशन और ऐक्टिवेशन
  • अपना कार्ड PIN सेट करें
  • ऑनलाइन खर्च, कॉन्टैक्टलेस ट्रांज़ैक्शन जैसे कार्ड कंट्रोल को मैनेज करें
  • ट्रांज़ैक्शन देखें / ई-स्टेटमेंट डाउनलोड करें
  • रिवॉर्ड पॉइंट्स चेक करें
  • अपना कार्ड ब्लॉक/री-इश्यू करें
  • ऐड-ऑन कार्ड के लिए अप्लाई करें, PIN मैनेज करें, सेट करें और ऐड-ऑन कार्ड के फीचर को कंट्रोल करें
  • सिंगल इंटरफेस
    क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, फास्टैग और कंज़्यूमर ड्यूरेबल लोन के लिए एक प्लेटफॉर्म 
  • खर्च की ट्रैकिंग
    आपके सभी खर्चों को ट्रैक करने के लिए आसान इंटरफेस
  • रिवॉर्ड पॉइंट्स
    एक बटन दबाकर पॉइंट देखें और रिडीम करें
Card Management and Controls

कार्ड के लाभ

  • खर्च किए गए हर ₹150 पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स अर्जित करें. 

  • 1 सितंबर, 2024 से प्रभावी, वॉलेट, EMI और पेट्रोल को छोड़कर सभी रिटेल खर्चों पर खर्च किए गए प्रत्येक ₹150 पर 3 रिवॉर्ड पॉइंट्स अर्जित करें.

  • एक वर्ष में ₹6 लाख के खर्च पर 7,500 रिवॉर्ड पॉइंट्स और ₹9 लाख के खर्च पर अतिरिक्त 5,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स.

  • स्टेटमेंट के लिए अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करें.

Card Management and Controls

लाइफस्टाइल से जुड़े लाभ

  • फ्यूल सरचार्ज छूट: पूरे भारत में सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट  
    (न्यूनतम ₹400 के ट्रांज़ैक्शन और अधिकतम ₹5000 के ट्रांज़ैक्शन पर. प्रति स्टेटमेंट साइकिल अधिकतम ₹500 का कैशबैक). यहां क्लिक करें और अधिक जानकारी पाएं,.

  • विशेष डाइनिंग विशेषाधिकार: गुड फूड ट्रेल प्रोग्राम के साथ शानदार डाइनिंग लाभ का आनंद लें

    • Swiggy Dineout (20,000+ रेस्टोरेंट) के माध्यम से अपने सभी रेस्टोरेंट बिल भुगतान पर 20% तक की बचत पाएं,
    • ऑफर में रेस्टोरेंट और Swiggy डिस्काउंट शामिल है. ऑफर केवल Swiggy ऐप पर किए गए भुगतान पर मान्य है.
    • अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
Card Management and Controls

उपयोग के लाभ

  • यूटिलिटी बिल भुगतान: SmartPay, एच डी एफ सी बैंक की यूटिलिटी बिल भुगतान सेवा के साथ अपना क्रेडिट कार्ड रजिस्टर करें. फिर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपके सभी यूटिलिटी बिल का भुगतान समय पर, सुविधाजनक रूप से और आसानी से किया जाता है. पहले वर्ष में ₹1800 तक का सुनिश्चित कैशबैक और स्मार्ट पे पर 2 या उससे अधिक बिल जोड़ने पर ₹800 तक का आकर्षक ई-वाउचर पाएं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 

  • ज़ीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी: अगर आप अपना एच डी एफ सी बैंक बिज़नेस Regalia क्रेडिट कार्ड खो देते हैं, तो इसे तुरंत हमारे 24-घंटे के कॉल सेंटर पर रिपोर्ट करें. नुकसान की रिपोर्ट करने के बाद, आपके कार्ड पर किए गए किसी भी धोखाधड़ी वाले ट्रांज़ैक्शन पर ज़ीरो लायबिलिटी होती है. 

  • रिवॉल्विंग क्रेडिट: मामूली ब्याज दर पर अपने क्रेडिट कार्ड पर रिवॉल्विंग क्रेडिट का लाभ उठाएं, फीस और शुल्क सेक्शन देखें. 

  • फॉरेन करेंसी मार्कअप: आपके सभी फॉरेन करेंसी खर्चों पर 2% का सबसे कम फॉरेन करेंसी मार्कअप. 

  • रिन्यूअल ऑफर: अगर आप पिछले वर्ष में 1 लाख से अधिक खर्च करते हैं, तो रिन्यूअल फीस माफ कर दी जाती है.

Card Management and Controls

रिवॉर्ड प्रोग्राम

अपने बिज़नेस Regalia First क्रेडिट कार्ड पर बेस्ट-इन-क्लास रिवॉर्ड प्रोग्राम के साथ अपने दिल की सामग्री को खूबसूरत बनाएं. नियम व शर्तें

  • खर्च किए गए प्रत्येक ₹ 150 के लिए 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स

आपके बिज़नेस Regalia First क्रेडिट कार्ड के लिए स्टेटमेंट साइकिल में अधिकतम 25,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स अर्जित किए जा सकते हैं.

इसके लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स जमा करें और रिडीम करें:

  • फ्लाइट और होटल बुकिंग के लिए, बिज़नेस Regalia क्रेडिट कार्ड के सदस्य रिवॉर्ड पॉइंट्स के माध्यम से बुकिंग वैल्यू का अधिकतम 70% तक रिडीम कर सकते हैं. बाकी का भुगतान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करना होगा. यह 25.11.2019 से प्रभावी है.

  • विशेष रिवॉर्ड कैटलॉग से आकर्षक गिफ्ट

  • वैकल्पिक रूप से, आप रिवॉर्ड पॉइंट्स को अग्रणी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरलाइंस की एयरलाइंस में बदल सकते हैं.

1 जनवरी 2023 से प्रभावी:

  • किराए के भुगतान और शिक्षा से संबंधित ट्रांज़ैक्शन पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलता है.

  • किराना सामान के ट्रांज़ैक्शन पर मिले रिवॉर्ड पॉइंट प्रति माह 2,000 तक सीमित होंगे.

  • ट्रैवल रिवॉर्ड पॉइंट का रिडेम्पशन प्रति माह 50,000 पॉइंट तक सीमित है.

Card Management and Controls

यात्रा के लाभ

अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स की शक्ति को अनलीश करें, जैसा कि पहले कभी नहीं था www.hdfcbankregalia.com , बिज़नेस Regalia First क्रेडिट कार्डहोल्डर्स के लिए एक विशेष पोर्टल. 
आप इनके लिए अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स को तुरंत रिडीम करने का विकल्प चुन सकते हैं:

  • एयरलाइन टिकट बुकिंग

  • होटल की बुकिंग

एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस और कॉम्प्रिहेंसिव प्रोटेक्शन

  • एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस और कॉम्प्रिहेंसिव प्रोटेक्शन बेनिफिट ऑफर बंद कर दिए गए हैं*.   
    अधिक जानें.

Fees and Charges

फीस और शुल्क

  • जॉइनिंग/रिन्यूअल मेंबरशिप फीस: ₹ 1,000/- और लागू टैक्स

  • क्रेडिट कार्ड रिन्यूअल की तिथि से पहले एक वर्ष में ₹1,00,000 या उससे अधिक खर्च करें और अपना रिन्यूअल शुल्क माफ करवाएं.

  • बिज़नेस Regalia First क्रेडिट कार्ड की फीस और शुल्क के विवरण देखने के लिए कृपया यहां क्लिक करें.

  • महत्वपूर्ण जानकारी: आपके कार्ड मेंबर एग्रीमेंट, सबसे महत्वपूर्ण नियम व शर्तें और आपके क्रेडिट कार्ड से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को डिजिटल रूप से एक्सेस किया जा सकता है. यहां क्लिक करें.

Card Control and Redemption

(सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें)

  • *हमारे प्रत्येक बैंकिंग ऑफर के लिए सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें, उनके उपयोग को नियंत्रित करने वाले सभी विशिष्ट नियम और शर्तों को दर्शाती हैं. आपके द्वारा चुने गए किसी भी बैंकिंग प्रोडक्ट पर लागू नियम और शर्तों को पूरी तरह से समझने के लिए आपको इसे अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए.
Comprehensive Protection

कार्ड के बारे में अधिक जानें

MyCards

MyCard, सभी क्रेडिट कार्ड आवश्यकताओं के लिए एक मोबाइल-आधारित सेवा प्लेटफॉर्म, आपके रेगालिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड के सुविधाजनक ऐक्टिवेशन और मैनेजमेंट की सुविधा प्रदान करता है. इस पर आपको पासवर्ड डाले बिना या कुछ डाउनलोड किए बिना आसानी से और बेहतर अनुभव मिलता है.

  • क्रेडिट कार्ड का रजिस्ट्रेशन और ऐक्टिवेशन
  • अपना कार्ड PIN सेट करें
  • ऑनलाइन खर्च, कॉन्टैक्टलेस ट्रांज़ैक्शन जैसे कार्ड कंट्रोल को मैनेज करें
  • ट्रांज़ैक्शन देखें / ई-स्टेटमेंट डाउनलोड करें
  • रिवॉर्ड पॉइंट्स चेक करें
  • अपना कार्ड ब्लॉक/री-इश्यू करें
  • ऐड-ऑन कार्ड के लिए अप्लाई करें, PIN मैनेज करें, सेट करें और ऐड-ऑन कार्ड के फीचर को कंट्रोल करें
  • सिंगल इंटरफेस
    क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, फास्टैग और कंज़्यूमर ड्यूरेबल लोन के लिए एक प्लेटफॉर्म 
  • खर्च की ट्रैकिंग
    आपके सभी खर्चों को ट्रैक करने के लिए आसान इंटरफेस
  • रिवॉर्ड पॉइंट्स
    एक बटन दबाकर पॉइंट देखें और रिडीम करें
Card Management and Controls

कार्ड कंट्रोल और रिडेम्पशन

  • फ्लाइट और होटल के लिए खास तौर से तैयार किए गए रिवॉर्ड कैटलॉग के माध्यम से SmartBuy पर रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करें.

  • नीचे बताए गए तरीके से रिवॉर्ड पाइंट्स को AirMiles और रुपये में बदलें:

रिडेम्पशन विकल्प 1 रिवॉर्ड पॉइंट्स (RP) की वैल्यू प्लेटफॉर्म
फ्लाइट और होटल बुकिंग ₹0.30 SmartBuy
AirMiles कन्वर्ज़न 0.3 Airmiles नेटबैंकिंग
प्रोडक्ट और
वाउचर
अधिकतम ₹0.25 नेट बैंकिंग या SmartBuy
कैशबैक ₹0.15 लागू प्लेटफॉर्म
  • कार्ड के हर वर्ष में ₹3 लाख से ज़्यादा खर्च करने पर 5,000 के रिवॉर्ड पॉइंट्स पाएं.*

  • प्रत्येक एनिवर्सरी पर हर वर्ष ₹6 लाख से ज़्यादा खर्च करने पर 2,500 के अतिरिक्त रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त करें.*

  • एक कैलेंडर महीने में अधिकतम 25,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त किए जा सकते हैं.

  • फ्लाइट, होटल आदि की बुकिंग वैल्यू का 70% तक रिडीम करने के लिए SmartBuy पर पॉइंट्स का उपयोग करें.

  • लगभग 30% के बैलेंस का भुगतान अपने क्रेडिट कार्ड से करें.

Card Management and Controls

कॉम्प्रिहेंसिव सुरक्षा

  • ₹50 लाख का एक्सीडेंटल एयर डेथ कवर

  • एमरजेंसी की स्थिति में विदेश में हॉस्पिटल में भर्ती होने पर ₹10 लाख तक का कवर

Card Management and Controls

SmartPay के साथ कैशबैक:

  • आपके क्रेडिट कार्ड पर SmartPay ऑटो-पेमेंट फीचर है, जिससे आप यूटिलिटी बिल का भुगतान कर सकते हैं.
  • पहले वर्ष में ₹ 1,800 तक का कैशबैक.

  • SmartPay पर 2 से ज़्यादा बिल जोड़ने पर ₹800 के ई-वाउचर.

Card Management and Controls

फीस और रिन्यूअल

  • जॉइनिंग मेंबरशिप फीस: ₹1,000 के साथ लागू टैक्स

  • मेंबरशिप रिन्यूअल फीस 2nd वर्ष से शुरू: ₹ 1,000 और लागू टैक्स प्रति वर्ष
    o न्यूनतम ₹1 लाख के वार्षिक खर्च पर ₹1,000 की रिन्यूअल फीस माफ करें
  • बिज़नेस Regalia फर्स्ट क्रेडिट कार्ड फीस और शुल्क की जानकारी देखने के लिए यहां क्लिक करें
Card Management and Controls

नियम व शर्तें

  • *हमारे प्रत्येक बैंकिंग ऑफर के लिए सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें, उनके उपयोग को नियंत्रित करने वाले सभी विशिष्ट नियम और शर्तों को दर्शाती हैं. आपके द्वारा चुने गए किसी भी बैंकिंग प्रोडक्ट पर लागू नियम और शर्तों को पूरी तरह से समझने के लिए आपको इसे अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए.
Comprehensive Protection

सामान्य प्रश्न

Regalia फर्स्ट क्रेडिट कार्ड, एच डी एफ सी बैंक द्वारा ऑफर किया जाने वाला ऐसा क्रेडिट कार्ड है, जिसमें कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट से लेकर डाइनिंग और कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस प्रोटेक्शन जैसी बेहतरीन विशेषताएं और लाभ मिलते हैं.

व्यक्तिगत तौर पर मिलने वाली लिमिट के बारे में जानने के लिए आपको Regalia फर्स्ट क्रेडिट कार्ड के साथ मिले डॉक्यूमेंट देखने होंगे. आप उसी डॉक्यूमेंट में यह भी जान सकते हैं कि क्रेडिट कार्ड से की गई खरीदारी पर लागू होने वाली ब्याज दरें क्या हैं और कितने समय तक के लिए मुफ्त क्रेडिट मिलता है. हालांकि, कार्ड की अधिकतम क्रेडिट लिमिट अक्सर आपके क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री, बैंक के साथ आपके अकाउंट की हिस्ट्री और अन्य संबंधित कारकों पर निर्भर करती है.

एच डी एफ सी बैंक का Regalia फर्स्ट क्रेडिट कार्ड, यात्रा से जुड़े अपने लाभ के तौर पर कॉम्प्लीमेंटरी एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस ऑफर करता है. हालांकि, 1 दिसंबर, 2023 से लाउंज एक्सेस की सुविधा बंद कर दी गई है.

यह एच डी एफ सी बैंक और ऐसे ऑफर से जुड़ी पॉलिसी पर निर्भर करता है. हालांकि, अगर आप एक वर्ष में ₹1 लाख खर्च करते हैं, तो आपको Regalia First कार्ड के रिन्यूअल शुल्क में छूट मिल सकती है.

वर्तमान में, Regalia फर्स्ट क्रेडिट कार्ड के लिए नए आवेदन स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं. हालांकि, आप अपनी ज़रूरतों के अनुसार अन्य क्रेडिट कार्ड की रेंज देख सकते हैं. हमारे उपलब्ध विकल्प देखने और अपने लिए सही कार्ड खोजने के लिए यहां क्लिक करें.