ग्रुप हेड - मॉरगेज बिज़नेस, एच डी एफ सी बैंक

श्री सुमंत रामपाल

श्री सुमंत रामपाल 28 मार्च 2024 से एच डी एफ सी बैंक में मॉर्गेज बिज़नेस के ग्रुप हेड हैं. वे बैंक के होम लोन पोर्टफोलियो, प्रॉपर्टी पर लोन (LAP) और एच डी एफ सी सेल्स के हेड हैं.

इससे पहले, श्री रामपाल बैंक में बिज़नेस बैंकिंग वर्किंग कैपिटल (BBG), रूरल बैंकिंग ग्रुप (RBG) और सस्टेनेबल लाइवलीहुड इनिशिएटिव (SLI) के ग्रुप हेड थे.

BBG वर्टिकल छोटे और मध्यम उद्यमों की बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करता है; RBG वर्टिकल किसानों और पूरे कृषि इकोसिस्टम की मदद करता है और SLI सेल्फ-हेल्प ग्रुप्स, जॉइंट लायबिलिटी ग्रुप्स और माइक्रोफाइनेंस संस्थानों की बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करता है.

श्री रामपाल के नेतृत्व में, एच डी एफ सी बैंक को फाइनेंशियल वर्ष (FY) 2019-2020 के लिए SIDBI द्वारा; FY 2021-22 के लिए Asiamoney द्वारा; FY 2021-22 के लिए Euromoney द्वारा और FY 2022-23 के लिए Asiamoney द्वारा Best SME Bank के रूप में सम्मानित किया गया.

एच डी एफ सी बैंक आज MSME और एग्रीकल्चरल फाइनेंस के क्षेत्र में सबसे बड़े बैंकों में से एक है. यह ECLGS, CGTMSE, AIF, PMFME, CGFMU, FPO आदि जैसी सरकारी योजनाओं के तहत फंडिंग के सबसे बड़े प्रदाताओं में से एक है.

श्री रामपाल बैंक के साथ अपने दो दशक के करियर के दौरान कॉर्पोरेट और होलसेल बैंकर रहे हैं. वे 1999 में कॉर्पोरेट बैंकिंग डिवीज़न में रिलेशनशिप मैनेजर के रूप में एच डी एफ सी बैंक में शामिल हुए और मीड-मार्केट ग्रुप में रीजनल हेड - वेस्ट का कार्यभार संभालने से पहले कुछ प्रमुख भारतीय और MNC कॉर्पोरेट्स को मैनेज किया. उन्होंने मिड-मार्केट बिज़नेस वर्टिकल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और इसकी डिजिटाइज़ेशन प्रोसेस में भी शामिल रहे.

वे पुणे के Symbiosis Institute of International Business के पूर्व छात्र हैं.

अपने फ्री टाइम में, श्री रामपाल परिवार के साथ समय बिताना, फिल्में देखना और मानव व्यवहार पर पुस्तकें पढ़ना पसंद करते हैं.