आपके लिए कौन से लाभ उपलब्ध हैं?
एच डी एफ सी बैंक Regalia क्रेडिट कार्डहोल्डर, नुकसान होने की तारीख से 130 दिनों के भीतर सीधे एच डी एफ सी एर्गो में क्लेम कर सकते हैं. एच डी एफ सी एर्गो से संपर्क करने की जानकारी:
A. एमरजेंसी मेडिकल खर्चों के लिए - टोल-फ्री: +800 08250825 (इंटरनेशनल टोल-फ्री - भारत के बाहर से एक्सेस किया जा सकता है) / 01204507250 (शुल्क लागू)
b. ईमेल: bankclaims@hdfcergo.com
c. एड्रेस: A एंड H क्लेम इनवर्ड टीम, एच डी एफ सी
उपरोक्त सभी इंश्योरेंस कवर प्राइमरी कार्डहोल्डर के लिए उपलब्ध हैं.
एच डी एफ सी बैंक Regalia क्रेडिट कार्ड में कॉन्टैक्टलेस भुगतान करने का विकल्प होता है, जिससे रिटेल आउटलेट पर तेज़, सुविधाजनक और सुरक्षित भुगतान करने की सुविधा मिलती है.
कृपया ध्यान दें कि भारत में, कॉन्टैक्टलेस माध्यम से एक ट्रांज़ैक्शन में अधिकतम ₹5,000 का भुगतान करने की अनुमति है, जहां आपको अपना क्रेडिट कार्ड PIN दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होती है.
1 जनवरी, 2021 से 31 मार्च, 2021 तक आपके Regalia क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले खर्च करने को एक तिमाही समझा जाएगा और उसके बाद प्रत्येक कैलेंडर तिमाही को उसी आधार पर सेट किया जाएगा.
एच डी एफ सी बैंक Regalia क्रेडिट कार्ड की मेंबरशिप/रिन्यूअल फीस के तौर पर ₹2,500/- और लागू टैक्स लिए जाते हैं.
6 कॉम्प्लीमेंटरी विज़िट की लिमिट को पार कर लेने वाले एच डी एफ सी बैंक Regalia क्रेडिट कार्डहोल्डर से प्रति विज़िट US $27 + GST लिया जाएगा.
एच डी एफ सी बैंक Regalia क्रेडिट कार्डहोल्डर रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम कर सकते हैं
सभी विजेताओं को खर्च से जुड़े टार्गेट पूरा कर लेने के एक महीने के भीतर प्रोमो कोड मिल जाएगा. उदाहरण के लिए, अगर ग्राहक ने फरवरी 10 2021 तक 75,000 खर्च करने का टार्गेट पूरा कर लिया है, तो उसे 10 मार्च, 2021 तक मेंबरशिप कोड मिल जाएगा.
आप अपने एच डी एफ सी बैंक Regalia क्रेडिट कार्ड पर 4 रिटेल ट्रांज़ैक्शन करने के बाद अपने लिए या/और ऐड-ऑन मेंबर के लिए प्रायोरिटी पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
भारत में प्रायोरिटी पास का उपयोग करने पर आपके क्रेडिट कार्ड पर शुल्क लगेगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
कार्डहोल्डर को एक साल में ₹5 लाख खर्च करने पर 10,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे.
कार्डहोल्डर को एनिवर्सरी वाले साल में ₹8 लाख खर्च करने पर 5,000 अतिरिक्त रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
वार्षिक खर्च लाभ कार्यक्रम के महत्वपूर्ण नियम और शर्तों के लिए, यहां क्लिक करें.
इस कार्ड को जारी करना बंद कर दिया गया है.
बैंक के Regalia क्रेडिट कार्ड के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना आप पर निर्भर करता है. आप रजिस्ट्रेशन के बिना भी वेबसाइट की सभी सुविधाओं और कार्यक्षमताओं को एक्सेस कर सकते हैं. हालांकि, वेबसाइट पर सभी ट्रांज़ैक्शन के लिए एच डी एफ सी बैंक Regalia क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने की ज़रूरत होती है. रजिस्टर्ड मेंबर के तौर पर, आपको ये लाभ मिलेंगे:
जब भी आप बुकिंग पोर्टल का उपयोग करते हैं, आपको अपनी पूरी जानकारी देने की ज़रूरत नहीं होगी.
आप अपनी आय और रिडेम्पशन बुकिंग को एक ही जगह पर देख सकते हैं.
आप कार्ड से रिटेल पर खर्च किए गए प्रत्येक ₹150 के लिए 4 RP प्राप्त कर सकते हैं.
ध्यान दें - 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी,
किराए के भुगतान से जुड़े ट्रांज़ैक्शन, प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विसेज़ जैसे किराया, मेंटेनेंस, पैकर्स और मूवर्स और सरकारी ट्रांज़ैक्शन के लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे.
किराने के सामान से जुड़े ट्रांज़ैक्शन पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स की लिमिट प्रति कैलेंडर माह 2000 RP तक होगी.
SmartBuy पोर्टल पर फ्लाइट और होटल बुकिंग के लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करने की लिमिट प्रति कैलेंडर महीने में 50,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स तक होगी.
थर्ड-पार्टी मर्चेंट के माध्यम से किए गए किराए के भुगतान के लिए, कैलेंडर महीने के दूसरे किराए के ट्रांज़ैक्शन से कुल ट्रांज़ैक्शन राशि का 1% शुल्क लगाया जाएगा.
अगर आप किसी अंतर्राष्ट्रीय लोकेशन पर या भारत में स्थित और विदेश में रजिस्टर्ड किसी मर्चेंट पर भारतीय करेंसी में ट्रांज़ैक्शन (इन-स्टोर या ऑनलाइन) करते हैं, तो आपसे 1% का डायनामिक और स्टैटिक कन्वर्ज़न मार्कअप शुल्क लिया जाएगा.
एच डी एफ सी बैंक Regalia क्रेडिट कार्ड कार्डहोल्डर अपने लिए और ऐड-ऑन मेंबर के लिए 6 तक कॉम्प्लीमेंटरी इंटरनेशनल लाउंज को एक्सेस करने के लिए प्रायोरिटी पास का उपयोग कर सकते हैं.
कॉम्प्लीमेंटरी कोटा से अधिक होने वाली सभी विज़िट, लाउंज के निर्णय पर दी जाएगी और लाउंज द्वारा उसके लिए शुल्क भी लिया जाएगा.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
एच डी एफ सी बैंक Regalia क्रेडिट कार्ड कार्डहोल्डर एक कैलेंडर वर्ष में भारत में 12 लाउंज तक एक्सेस करने के लिए Visa या Mastercard क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं.
एच डी एफ सी बैंक Regalia क्रेडिट कार्डहोल्डर हमारी 24/7 ग्राहक असिस्टेंस सर्विस (कंसियर्ज) के साथ अपने यात्रा अनुभवों को कस्टमाइज़ कर सकते हैं. टोल-फ्री नंबर: 1860 425 1188, ईमेल ID: एच डी एफ सी बैंक Regalia क्रेडिट Card.support@smartbuyoffers.co
नहीं, मौजूदा एच डी एफ सी बैंक Regalia क्रेडिट कार्डहोल्डर, जिन्हें 20 मार्च, 2019 से पहले कार्ड मिल चुका है, वे मेंबरशिप के लिए पात्र नहीं होंगे.
1 जनवरी, 2021 से 31 मार्च, 2021 तक हर कैलेंडर तिमाही में अपने Regalia क्रेडिट कार्ड से ₹75,000 और उससे अधिक खर्च करें.
एच डी एफ सी बैंक Regalia क्रेडिट कार्ड से कार्डहोल्डर को निम्नलिखित कॉम्प्रिहेंसिव सुरक्षा सुविधा मिलती हैं:
₹1 करोड़ का एयर एक्सीडेंटल डेथ कवर: अगर कार्डहोल्डर के साथ कोई हवाई दुर्घटना हो जाती है और उसकी वजह से आई शारीरिक चोट के कारण 12 महीनों के भीतर उसकी मृत्यु हो जाती है, तो यह कवर लागू होता है.
प्राइमरी कार्डहोल्डर के लिए ₹15 लाख तक का एमरजेंसी ओवरसीज़ हॉस्पिटलाइज़ेशन कवर उपलब्ध है: इसमें केवल भारत के बाहर अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दौरान लगी शारीरिक चोट या अचानक हुई अप्रत्याशित बीमारी के कारण आने वाले मेडिकल खर्चों को कवर किया जाता है.
पहले से मौजूद किसी बीमारी के कारण आने वाले मेडिकल खर्चों को कवर नहीं किया जाएगा.
सभी Regalia क्रेडिट कार्डहोल्डर इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं.
एक वर्ष में ₹3 लाख खर्च करने पर मेंबरशिप फीस माफ कर दी जाएगी
वे एच डी एफ सी बैंक Regalia क्रेडिट कार्डहोल्डर, चाहे नए ऑनबोर्ड हुए हों या 20 मार्च, 2019 को या उसके बाद और 10 जनवरी, 2021 से पहले अपग्रेड हुए हों और जिन्होंने कार्ड सेटअप की तारीख से पहले 90 दिनों के भीतर ₹75,000 खर्च किए हों, वे इस मेंबरशिप के लिए पात्र हैं.
एच डी एफ सी बैंक Regalia क्रेडिट कार्ड कार्डहोल्डर को पूरे भारत में सभी फ्यूल स्टेशन पर ₹400 से ₹5,000 के बीच के ट्रांज़ैक्शन पर फ्यूल सरचार्ज में 1% छूट का लाभ मिलता है. फ्यूल ट्रांज़ैक्शन पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेगा.
Visa / Mastecard के लिए कॉम्प्लीमेंटरी लाउंज एक्सेस की अपडेटेड लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
Dineout पासपोर्ट मेंबरशिप एक डाइनिंग प्रोग्राम है, जो ये सुविधाएं ऑफर करता है:
देश भर के 20 शहरों में 2000 से ज़्यादा रेस्टोरेंट के बिल पर न्यूनतम 25% की छूट.
200 से ज़्यादा रेस्टोरेंट में बुफे पर 1plus1.
Dineout Pay का उपयोग करने पर 5% की अतिरिक्त छूट.
Dineout Passport एक्सपीरियंस की विशेष एक्सेस.
GIRF, गॉर्मेलिशियस आदि जैसे ईवेंट और त्योहारों की सबसे पहले एक्सेस पाएं
एच डी एफ सी बैंक Regalia क्रेडिट कार्ड का यूनिफाइड पोर्टल एक विशेष पोर्टल है, जहां से ग्राहक खास तौर पर यात्रा, मनोरंजन और शॉपिंग की बुकिंग कर सकते हैं. ग्राहक इस पोर्टल पर अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके फ्लाइट/होटल बुकिंग कर सकते हैं और ट्रैवल बुकिंग के लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स भी रिडीम कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.