चीफ रिस्क ऑफिसर, एच डी एफ सी बैंक

श्री सन्मोय चक्रवर्ती

श्री सनमॉय चक्रवर्ती एच डी एफ सी बैंक में चीफ रिस्क ऑफिसर हैं. इस भूमिका में वे विभिन्न बैंकिंग सेगमेंट में व्यापक रिस्क क्षमता (क्रेडिट रिस्क, मार्केट रिस्क, ऑपरेशनल रिस्क, लिक्विडिटी रिस्क आदि शामिल हैं) निर्धारित करने की ज़िम्मेदारी संभालते हैं.

इसके अलावा, श्री चक्रवर्ती बैंक में एंटरप्राइज़ रिस्क मैनेजमेंट फ्रेमवर्क की देखरेख करते हैं और ICAAP, स्ट्रेस टेस्टिंग मेथडोलॉजी तथा ग्रुप रिस्क मैनेजमेंट के लिए पॉलिसी और प्रोसेस के निर्माण का मार्गदर्शन करते हैं. वे बैंक की गतिविधियों पर महत्वपूर्ण प्रभाव वाले किसी भी उभरते जोखिम की पहचान करने और मैनेज करने के लिए भी ज़िम्मेदार हैं.

श्री चक्रवर्ती 2010 में बैंक से जुड़े और चीफ रिस्क ऑफिसर बनने से पहले उन्होंने विभिन्न सीनियर रिस्क मैनेजमेंट पदों पर काम किया.

एच डी एफ सी बैंक से पहले, श्री चक्रवर्ती ने भारत में आईसीआईसीआई बैंक; भारत, बांग्लादेश, हांगकांग, चीन में सिटीबैंक; और इंडोनेशिया में बैंक डैनामन में काम किया है. इस अवधि के दौरान, उन्होंने ALM रिस्क मॉडलिंग, बैंक-व्यापी लिक्विडिटी स्ट्रेस टेस्टिंग, क्रेडिट एनालिटिक्स, साथ ही मर्जर और एक्विज़िशन से जुड़ी गतिविधियों पर काफी काम किया है.

श्री चक्रवर्ती रिस्क मैनेजमेंट और बेसल इम्प्लीमेंटेशन पर Indian Banks’ Association (IBA) Standing Committee के सदस्य हैं. 

श्री चक्रवर्ती ने Indian Statistical Institute से क्वांटिटेटिव इकॉनॉमिक्स में M.S. किया है.