श्री जिम्मी टाटा ने Jamnalal Bajaj Institute of Management से मास्टर ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट किया हैं और Institute of Chartered Financial Analyst of India से चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट भी हैं. श्री टाटा को बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में 35 से अधिक वर्षों का अनुभव है.
श्री टाटा ने अपने करियर की शुरुआत 1987 में Strategic Consultants Pvt Ltd में एक सलाहकार (कंसल्टेंट) के रूप में की. 1989 में वे Apple Industries Ltd से जुड़े, जहां उन्होंने होलसेल लीज़िंग और हायर परचेज़ डिवीजन के हेड के रूप में अंतिम पद संभाला. श्री टाटा 1994 से एच डी एफ सी बैंक के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने कॉरपोरेट बैंकिंग डिपार्टमेंट में रिलेशनशिप मैनेजर के रूप में कार्यभार संभाला और समय के साथ उन्हें कॉरपोरेट बैंकिंग विभाग का हेड नियुक्त किया गया. जून 2013 में उन्हें एच डी एफ सी बैंक में चीफ रिस्क ऑफिसर नियुक्त किया गया. वर्तमान में, श्री टाटा एच डी एफ सी बैंक में चीफ क्रेडिट ऑफिसर के रूप पर कार्यरत हैं.
श्री टाटा International Asset Reconstruction Co. Pvt. (IARC), HDB Financial Services Ltd के बोर्ड में डायरेक्टर हैं और HDB Employees Welfare Trust के ट्रस्टी भी हैं.