ग्रुप हेड - रिटेल एसेट, एच डी एफ सी बैंक

श्री अरविंद वोहरा

श्री अरविंद वोहरा एच डी एफ सी बैंक में रिटेल एसेट्स के ग्रुप हेड हैं. इसके अलावा, वे एच डी एफ सी सिक्योरिटीज़ के बोर्ड में भी काम करते हैं.

श्री वोहरा ने 2018 में एच डी एफ सी बैंक में रिटेल ब्रांच बैंकिंग, ट्रेड और फॉरेक्स बिज़नेस के ग्रुप हेड के रूप में कार्यभार संभाला. उनकी ज़िम्मेदारियों में रिटेल लायबिलिटी फ्रेंचाइज़ी के साथ नए रिटेल और बिज़नेस एसेट्स को विकसित करना शामिल है. उनका ध्यान ग्राहक वृद्धि, ग्राहक के पूरे जीवनचक्र का संपूर्ण मैनेजमेंट, ग्राहक से डेटा-आधारित व्यावहारिक बातचीत और कंज़्यूमर जर्नी को सरल और डिजिटल बनाकर बेहतरीन ग्राहक अनुभव सुनिश्चित करना है.

एच डी एफ सी बैंक से जुड़ने से पहले, ढाई दशकों से अधिक के अपने करियर में श्री वोहरा ने ग्राहक केंद्रित कैटेगरी जैसे बैंकिंग, टेलीकम्युनिकेशन और कंज़्यूमर सेक्टर में काम किया है, और Vodafone, Philips व स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में बिज़नेस लीडरशिप पोजीशन पर काम किया है, जहां उन्होंने बड़ी टीमों का नेतृत्व किया और बिज़नेस को आगे बढ़ाया.

शिक्षा से इंजीनियर, श्री वोहरा ने 1995 में Xavier Institute of Management, भुवनेश्वर से MBA और 2015 में London Business School से सीनियर लीडरशिप प्रोग्राम पूरा किया.