Infinia क्रेडिट कार्ड की पात्रता

  • ध्यान दें: एच डी एफ सी बैंक Infinia क्रेडिट कार्ड केवल चुनिंदा व्यक्तियों को आमंत्रण द्वारा प्रदान किया जाता है.

  • एच डी एफ सी बैंक Infinia मेटल एडिशन क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
  • कार्ड मेंबर एग्रीमेंट के लिए यहां क्लिक करें
  • डिस्क्लेमर: नियम व शर्तें लागू. क्रेडिट कार्ड अप्रूवल एच डी एफ सी बैंक लिमिटेड के विवेकाधिकार पर हैं. क्रेडिट कार्ड अप्रूवल बैंक की आवश्यकता के अनुसार डॉक्यूमेंटेशन और सत्यापन के अधीन हैं. ब्याज दरें परिवर्तित हो सकती हैं. कृपया मौजूदा ब्याज दरों के लिए अपने RM या नज़दीकी बैंक ब्रांच से संपर्क करें.

सामान्य प्रश्न

एच डी एफ सी बैंक Infinia क्रेडिट कार्ड वैश्विक स्तर पर अनलिमिटेड एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, पहले वर्ष के लिए कॉम्प्लीमेंटरी Club Marriott मेंबरशिप और हर ₹150 के खर्च पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट्स सहित प्रीमियम लाभ प्रदान करता है. कार्डहोल्डर्स को अनलिमिटेड कॉम्प्लीमेंटरी गोल्फ गेम्स और कोचिंग, 2% की कम फॉरेन करेंसी मार्कअप फीस और 24x7 ग्लोबल पर्सनल कंसियर्ज सेवा का लाभ मिलता है.

एच डी एफ सी बैंक Infinia क्रेडिट कार्ड केवल आमंत्रण द्वारा उपलब्ध है और इस कार्ड के लिए ऐसी कोई न्यूनतम और अधिकतम आयु और आय मानदंड निर्धारित नहीं है.

इस कार्ड के लिए कोई विशिष्ट न्यूनतम क्रेडिट स्कोर मानदंड नहीं है. अगर एप्लीकेंट के नाम पर लोन डिफॉल्ट हुआ है, तो इस कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आमंत्रण प्राप्त करने की संभावनाएं शून्य हैं.

हां, एच डी एफ सी बैंक Infinia क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र होने के लिए, एप्लीकेंट का एच डी एफ सी बैंक के साथ मौजूदा बैंकिंग संबंध होना चाहिए. इसमें सेविंग या करंट अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉज़िट या अन्य बैंकिंग प्रोडक्ट शामिल हैं.

हां, मौजूदा लोन वाले व्यक्ति एच डी एफ सी बैंक Infinia क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने का आमंत्रण प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि, अप्रूवल बैंक के विवेकाधिकार और एप्लीकेंट की कुल क्रेडिट योग्यता के अधीन है.