ग्रुप हेड - वर्चुअल रिलेशनशिप, वर्चुअल केयर, वर्चुअल सेल्स चैनल, बीईयू और इन्फ्रास्ट्रक्चर, एच डी एफ सी बैंक

सुश्री आशिमा भट

श्रीमती आशिमा भट्ट एच डी एफ सी बैंक में वर्चुअल रिलेशनशिप, वर्चुअल केयर, वर्चुअल सेल्स चैनल्स, BEU और इन्फ्रास्ट्रक्चर फंक्शन्स की ग्रुप हेड हैं. अपनी वर्तमान भूमिका में, वे वर्चुअल माध्यमों के जरिए बैंक के व्यापक ग्राहक आधार को रिलेशनशिप मैनेजमेंट सेवाएं प्रदान करने की बैंक की क्षमता को बढ़ाने की ज़िम्मेदारी संभाल रही हैं.

इससे पहले सुश्री भट्ट बैंक के बिज़नेस फाइनेंस और स्ट्रेटजी, ESG (एनवायरमेंटल, सोशल एंड गवर्नेंस) और CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी), इन्फ्रास्ट्रक्चर और एडमिनिस्ट्रेशन फंक्शन की प्रमुख थीं. उन्होंने ESG पहलों के लिए बैंक का रोडमैप तैयार करने वाली टीमों का नेतृत्व किया और उसके कार्यान्वयन को आगे बढ़ाया. CSR की प्रमुख के रूप में, उन्होंने बैंक द्वारा किए गए CSR कार्यों के बारे में व्यापक जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 30 जून, 2023 तक, एच डी एफ सी बैंक ने कुल 99 मिलियन से अधिक भारतीयों के जीवन को प्रभावित किया है. अपनी CSR पहल 'परिवर्तन' के तहत, बैंक भारत भर में शिक्षा, स्वच्छता और कौशल विकास सहित विभिन्न प्राथमिक क्षेत्रों में प्रभावशाली प्रोजेक्ट संचालित कर रहा है.

आशिमा 1994 में एच डी एफ सी बैंक की स्थापना के समय से ही इससे जुड़ी हुई हैं और सफलता की राह पर बैंक के साथ रही हैं. बैंक के साथ अपने 29 वर्षों के लंबे सफर में उन्होंने कई प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं. अपने शुरुआती समय में, वे उभरते कॉरपोरेट्स ग्रुप, इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस ग्रुप एंड हेल्थकेयर की हेड रही हैं. इससे पहले, उन्होंने सप्लाई चेन मैनेजमेंट और कॉर्पोरेट बैंकिंग - वेस्ट का नेतृत्व किया.