मुख्य अनुपालन अधिकारी, एच डी एफ सी बैंक

श्री राकेश कुमार राजपूत

श्री राकेश कुमार राजपूत अक्टूबर 2023 से एच डी एफ सी बैंक लिमिटेड में चीफ कम्प्लायंस ऑफिसर (CCO) हैं. इस भूमिका में, वे कंप्लायंस व्यवस्था को डिज़ाइन करने और बनाए रखने, कंप्लायंस पॉलिसी की उचित और विस्तृत निगरानी, इसके न्यूनतम मानकों और बैंक में लागू कानूनी और नियामक मानकों के साथ कंप्लायंस प्रक्रिया की प्रभावशीलता और उपयुक्तता सुनिश्चित करने के लिए ज़िम्मेदार हैं.

चीफ कंप्लायंस ऑफिसर के रूप में, श्री राजपूत यह सुनिश्चित करने के लिए ज़िम्मेदार हैं कि कंप्लायंस व्यवस्था में कंप्लायंस रिस्क मैनेजमेंट प्रोसेस और टूल्स शामिल हों, जिनका उपयोग एच डी एफ सी बैंक के बिज़नेस, मैनेजमेंट और कंप्लायंस पदाधिकारियों द्वारा उनके संबंधित बिज़नेस/प्रोडक्ट/ऑपरेशन से उत्पन्न होने वाले कंप्लायंस संबंधी रिस्क को मैनेज करने के लिए किया जाए और ऑडिट कमिटी/बोर्ड और बैंक के MD और CEO को कंप्लायंस रिस्क मैनेजमेंट पर पर्याप्त आश्वासन दिया जाए.

श्री राजपूत मई 2022 में बैंक में शामिल हुए और उन्होंने बैंक के चीफ कंप्लायंस ऑफिसर बनने से पहले डेप्यूटी चीफ कंप्लायंस ऑफिसर के रूप में कंप्लायंस फंक्शन में काम किया. उनके पास 29 वर्षों का अनुभव है, जिसमें से उन्होंने 26 वर्ष भारत में बैंकिंग रेगुलेटर, रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के साथ काम किया है. RBI के साथ अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने डिपार्टमेन्ट ऑफ बैंकिंग सुपरविज़न, फाइनेंशियल इन्क्लूशन एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेन्ट, डिपार्टमेन्ट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड एडमिनिस्ट्रेशन व पर्सनल डिपार्टमेन्ट में काम किया. RBI के साथ अपने अंतिम कार्यभार में, वे मुंबई में बैंकिंग सुपरविज़न विभाग के जनरल मैनेजर के पद पर थे.

श्री राजपूत B.Sc. (ऑनर्स), Indian Institute of Bankers के सर्टिफाइड एसोसिएट हैं और उन्होंने बिज़नेस मैनेजमेंट में एडवांस डिप्लोमा किया है.