श्री राहुल श्याम शुक्ला एच डी एफ सी बैंक में ग्रुप हेड हैं.
वे मार्च 2018 में एच डी एफ सी बैंक में ग्रुप हेड – कॉर्पोरेट और बिज़नेस बैंकिंग के रूप में शामिल हुए और बाद में उन्होंने ग्रुप हेड – कमर्शियल और रूरल बैंकिंग (CRB) की भूमिका संभाली. एक अनुभवी बैंकर के रूप में उनके पास 30 से अधिक वर्षों का कार्य अनुभव है. इससे पहले वे सिटी बैंक में कार्यरत थे, जहां उन्होंने 1991 में काम शुरू किया और भारत और विदेशों में विभिन्न भूमिकाओं पर काम किया. सिटी बैंक में वे कॉर्पोरेट बैंक (साउथ एशिया) के हेड थे, जहां वे भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में कार्यरत बड़े कॉर्पोरेट्स, फाइनेंशियल संस्थानों, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों और मल्टीनेशनल कंपनियों को संभालते थे. वे सिटी बैंक की ग्लोबल कॉर्पोरेट बैंकिंग ऑपरेटिंग कमिटी के सदस्य भी थे.
राहुल ने 1989 में IIT वाराणसी से B. Tech (EE) और IIM बैंगलोर से 1991 में MBA किया है. फिलहाल वे अवकाश पर हैं.