NRI अकाउंट एक बैंक अकाउंट है, जो अनिवासी भारतीयों (NRI) को भारत में अपनी विदेशी कमाई को बचाने और अपने भारतीय और फॉरेन करेंसी फाइनेंस को आसानी से मैनेज करने में सक्षम बनाने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है. एच डी एफ सी बैंक में, हम NRIs सेविंग, करंट, सैलरी, फिक्स्ड डिपॉज़िट और रिकरिंग डिपॉज़िट अकाउंट सहित कई NRIs अकाउंट प्रदान करते हैं. NRIs भारत में या विदेश से इन अकाउंट को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.
NRIs अकाउंट एक सामान्य शब्द है, जिसका मतलब एच डी एफ सी बैंक द्वारा अनिवासी भारतीयों के लिए खोला गया अकाउंट है. दूसरी ओर, NRE अकाउंट, एक विशिष्ट अकाउंट है, जो NRI को विदेश में होने वाली अपनी आय को भारत में निवेश करने की सुविधा देता है. विदेशी करेंसी को INR में बदल दिया जाता है और NRE अकाउंट में मौजूद फंड को होम कंट्री में ट्रांसफर किया जा सकता है.
एच डी एफ सी बैंक में NRIs अकाउंट के लिए पात्र होने के लिए, आपको भारतीय नागरिकता का अनिवासी व्यक्ति या भारतीय मूल का व्यक्ति (PIO) होना चाहिए.