चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और ग्रुप हेड, एच डी एफ सी बैंक

श्री रवि संथानम

श्री रवि संथानम एच डी एफ सी बैंक में चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और ग्रुप हेड (ब्रांड, रिटेल मार्केटिंग और ग्राहक एनालिटिक्स) हैं. 

वे बैंक के सभी प्रोडक्ट को ऑनलाइन शुरू करने और पूरा करने के साथ-साथ कंज्यूमर के लिए सीधे बनाए गए प्रोडक्ट की ज़िम्मेवारी संभालते हैं. उन्होंने बैंक में NPS सिस्टम स्थापित करके एच डी एफ सी बैंक में ग्राहक केंद्रित पद्धति स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. श्री संथानम ने पहले बैंक में लायबिलिटी प्रोडक्ट, मैनेज किए जाने वाले प्रोग्राम और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन का नेतृत्व किया है.

एच डी एफ सी बैंक से पहले, श्री संथानम ने Vodafone के साथ उत्तर प्रदेश मार्केट के बिज़नेस हेड के रूप में काम किया. 2013 में, उन्हें मुंबई में डेटा, डिवाइस और कंटेंट और इनोवेशन के नए बिज़नेस वर्टिकल का नेतृत्व करने की ज़िम्मेदारी दी गई थी. उन्होंने रणनीति, M&A और बिज़नेस में नेतृत्व की भूमिकाओं में Reliance Communications, CICI Bank और PowerGen के साथ भी काम किया है. वे Forbes की 'The World's Most Influential CMOs 2020' की टॉप 50 सूची में शामिल होने वाले भारत के एकमात्र CMO हैं.

श्री संथानम के पास Anna University से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री है और वे Indian Institute of Management Calcutta और Harvard Business School के पूर्व छात्र भी हैं.