एम.डी. रंगनाथ, जिनकी आयु साठ-तीन (63) वर्ष है, को ग्लोबल आईटी सर्विसेज़ और फाइनेंशियल सर्विसेज़ इंडस्ट्री में 32 वर्षों से अधिक का अनुभव है. श्री रंगनाथ ने IIM अहमदाबाद से PGDM किया है. उन्होंने IIT मद्रास से टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री और University of Mysore से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त की है. वे CPA, ऑस्ट्रेलिया के सदस्य हैं.
वर्तमान में वे कैटामारन वेंचर्स LLP के चेयरमैन हैं. वे नवंबर 2018 तक, ग्लोबल लिस्टेड कॉर्पोरेशन, Infosys Limited के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर थे.
Infosys में 18 वर्षों की अवधि के दौरान, वे Infosys के विकास और परिवर्तन के एक अभिन्न अंग थे और उन्होंने स्ट्रेटजी, फाइनेंस, M&A, कंसल्टिंग, रिस्क मैनेजमेंट और कॉर्पोरेट प्लानिंग जैसे क्षेत्रों में प्रभावी रूप से नेतृत्व की भूमिका निभाई, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर की भूमिका मिली और उन्होंने Infosys के बोर्ड और इसकी कमिटी के साथ मिलकर इसकी स्ट्रेटेजिक प्राथमिकताओं को तैयार करने और उन्हें लागू करने के लिए काम किया. वर्ष 2017 और 2018 में, श्री रंगनाथ को बाय साइड और सेल साइड इन्वेस्टर कम्युनिटी के मतदान के आधार पर Institutional Investor publication द्वारा टेक्नोलॉजी सेक्टर के लिए बेस्ट CFO अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
Infosys से पहले, उन्होंने ICICI Limited में काम किया और कॉर्पोरेट क्रेडिट, ट्रेजरी, इक्विटी पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और कॉर्पोरेट प्लानिंग में ज़िम्मेदारियां निभाईं. श्री रंगनाथ इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बैंगलोर के बोर्ड पर हैं. वे CII कॉर्पोरेट गवर्नेंस काउंसिल और फंड मैनेजमेंट पर गिफ्ट सिटी की एडवाइज़री कमिटी के सदस्य हैं.
श्री रंगनाथ एच डी एफ सी पेंशन फंड मैनेजमेंट लिमिटेड और विमेन'स वर्ल्ड बैंकिंग, ग्लोबल नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइज़ेशन के बोर्ड में डायरेक्टर हैं.
कटामारन वेंचर्स के अलावा, श्री रंगनाथ किसी अन्य कंपनी या बॉडी कॉर्पोरेट में फुल-टाइम पोजीशन नहीं रखते हैं.