इस ब्लॉग में FASTag प्राप्त करने और मैनेज करने के लिए विस्तृत गाइड दी गई है, जिसमें पॉइंट्स ऑफ सेल (POS) ढूंढने, आवश्यक डॉक्यूमेंट और रीचार्ज के तरीकों के बारे में भी बताया गया है. साथ ही, इसमें एच डी एफ सी बैंक द्वारा ऑफर किए जाने वाले कैशबैक और अतिरिक्त फीचर्स के साथ-साथ लाभों के बारे में भी बताया गया है.
अगर FASTag दो वर्षों से अधिक समय से ऐक्टिव रहा है, तो अपने बैंक या FASTag जारीकर्ता से संपर्क करके, रिलेशनशिप मैनेजर से संपर्क करके या IHMCL पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन KYC अपडेट करें.