इंडिपेंडेंट डायरेक्टर

श्रीमती लिली वडेरा

चौसठ(64) वर्षीय श्रीमती लिली वडेरा को सेंट्रल बैंकिंग में 33 वर्षों से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में M.A किया है. अक्टूबर 2020 में वह RBI के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुई हैं. RBI की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर होने के दौरान वह डिपार्टमेंट ऑफ रेगुलेशन (DoR) के प्रभारी थीं, जहां उन्होंने फाइनेंशियल सेक्टर की विभिन्न इकाइयों के रेगुलेटरी फ्रेमवर्क के लिए काम किया, जिसमें बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों की सभी कैटेगरी शामिल थीं.  

श्रीमती वडेरा ने फाइनेंशियल सेवाओं में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए फिनटेक प्लेयर्स को सक्षम वातावरण प्रदान करने के लिए नियामक सैंडबॉक्स के लिए एक फ्रेमवर्क स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और वित्तीय दबाव का सामना कर रहे बैंकों के विलय में भी अहम योगदान दिया. उन्होंने मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स (MCA) द्वारा गठित इन्सॉल्वेंसी लॉ कमेटी की सदस्य के रूप में RBI का प्रतिनिधित्व किया और वहां भी उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है. 

श्रीमती वडेरा किसी अन्य कंपनी या बॉडी कॉर्पोरेट में डायरेक्टरशिप या फुल-टाइम पोजीशन नहीं रखते हैं.