इंडिपेंडेंट डायरेक्टर

डॉ. (श्रीमती) सुनीता महेश्वरी

डॉ. (श्रीमती) सुनीता महेश्वरी की उम्र 59 वर्ष से अधिक है, उनके पास 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है और उन्होंने अमेरिका और भारत में रहकर काम किया है. वह एक US बोर्ड सर्टिफाइड पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट हैं, जिन्होंने उस्मानिया मेडिकल कॉलेज से अपना MBBS पूरा किया और उसके बाद AIIMS, दिल्ली और येल यूनिवर्सिटी में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया. एक चिकित्सक होने के साथ-साथ, डॉ. (श्रीमती) महेश्वरी एक मेडिकल उद्यमी भी हैं और The Telerad Group की सह-संस्थापक हैं, जिसमें शामिल हैं:  

(a) A-Kal टेलीवर्स प्राइवेट लिमिटेड (भारत की पहली और सबसे बड़ी टेलेरेडियोलॉजी कंपनी जिसने वैश्विक स्तर पर रोगियों और अस्पतालों को 8 मिलियन से अधिक डायग्नोस्टिक रिपोर्ट प्रदान की है),  

(ख) टेलराड टेक प्राइवेट लिमिटेड जो एआई सक्षम टेली हेल्थ सॉफ्टवेयर का निर्माण करता है; और  

(c) RXDX Healthcare - बेंगलुरु और ग्रामीण भारत में स्थित मल्टी-स्पेशलिटी नेबरहुड फिज़िटल (फिज़िकल + डिजिटल) क्लीनिकों की एक चेन 

(d) डायगनोस्टिक्स सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड (पहले एवीरियो टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था)  

डॉ. (श्रीमती) महेश्वरी ने टेलीहेल्थ स्पेस में अन्य स्टार्ट-अप कंपनियों जैसे Healtheminds - एक टेली-काउंसलिंग प्लेटफॉर्म को भी स्थापित किया है. वे भारत में सामाजिक क्षेत्र में भी ऐक्टिव हैं, जहां वे 2 ट्रस्ट फंड चलाती हैं. 'People4people' ने सरकारी स्कूलों में 650 से अधिक प्लेग्राउंड स्थापित किए हैं और टेलीराड फाउंडेशन एशिया के उन गरीब इलाकों में टेलीरेडियोलॉजी और टेलीमेडिसिन सर्विस देता है, जहां अच्छी क्वालिटी की मेडिकल केयर नहीं मिलती. उनके दूसरी रुचि में टीचिंग शामिल है. डॉ. (श्रीमती) महेश्वरी एक दशक से ज़्यादा समय से पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी में पोस्टग्रेजुएट्स के लिए भारत का ई-टीचिंग प्रोग्राम चला रही हैं. वे Yale Institute for Global Health के सस्टेनेबल हेल्थ इनिशिएटिव के लिए मेंटर इन रेजिडेंस हैं, जहां उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर कल्याणपुर-माहेश्वरी एंडोमेंट फॉर ग्लोबल हेल्थ इनोवेशन शुरू किया है. वे वर्तमान में पीडियाट्रिक कार्डियाक सोसाइटी ऑफ इंडिया की प्रेसिडेंट हैं.  

डॉ. (श्रीमती) महेश्वरी के पास 200 से अधिक शैक्षणिक प्रस्तुतियां और प्रकाशन हैं और वे एक प्रेरणादायक स्पीकर हैं, जिन्होंने 200 से अधिक व्याख्यान दिए हैं, जिनमें कई TEDx टॉक्स शामिल हैं. डॉ. (श्रीमती) महेश्वरी को कई प्रतिष्ठित पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए हैं, जिनमें अन्य पुरस्कारों के साथ शामिल हैं: ईटी इंडियन कार्डियाक केयर इनोवेशन समिट 2024 में 'ट्रेलब्लेजिंग इंडियन कार्डियक लीडर', ' बिज़नेस वर्ल्ड्स 20 मोस्ट इंफ्ल्यूंशियल वुमन इन हेल्थकेयर 2022', WOW (वुमन ऑफ वर्थ) 2019 अवॉर्ड, अमेजिंग इंडियन अवॉर्ड- टाइम्स नाउ 2014; टॉप 20 वीमेन हेल्थकेयर अचीवर्स इन इंडिया, मॉडर्न मेडिकेयर 2009; येल यूनिवर्सिटी- आउटस्टैंडिंग फेलो टीचर ऑफ ईयर अवॉर्ड, 1995. 

डॉ. (श्रीमती) महेश्वरी A-KAL Televerse Private Limited, GlaxoSmithKline Pharmaceuticals Limited, Telerad Tech Private Limited, Image Core Lab Private Limited, Healtheminds Solutions Private Limited और Telerad Rx Dx Healthcare Private Limited के बोर्ड में डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं.