श्री वी. श्रीनिवास रंगन, साठ (65) वर्ष की आयु वाले, बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं और बैंक के ह्यूमन रिसोर्सेस, कॉर्पोरेट लीगल, ग्रुप ओवरसाइट और सेक्रेटरियल, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ग्रुप, एथिक्स फंक्शन और फ्रॉड एंड विजिलेंस फंक्शन के प्रमुख हैं.
उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स में बैचलर डिग्री प्राप्त की है और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के एसोसिएट हैं.
श्री रंगन बैंक के साथ विलय से पहले एच डी एफ सी लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर थे. जुलाई 1, 2023 और फाइनेंस, अकाउंटेंसी, ऑडिट, इकोनॉमिक्स, कॉर्पोरेट गवर्नेंस, कानूनी और नियामक अनुपालन, जोखिम प्रबंधन और रणनीतिक सोच में विशेषज्ञ हैं. उनके पास हाउसिंग फाइनेंस और रियल एस्टेट सेक्टर में विशाल अनुभव है. श्री रंगन ने घाना और मालदीव में हाउसिंग फाइनेंस में इंटरनेशनल कंसल्टिंग असाइनमेंट पर काम किया है.
वे फाइनेंशियल सेवाओं से संबंधित विभिन्न कमेटियों, जैसे RBI की एसेट सिक्योरिटाइज़ेशन और मॉरगेज बैक्ड सिक्योरिटाइज़ेशन कमिटी, भारत में सेकेंडरी मॉरगेज मार्केट संस्था की स्थापना के लिए नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) द्वारा गठित तकनीकी ग्रुप, कवर्ड बॉन्ड पर NHB के वर्किंग ग्रुप और क्रेडिट एन्हांसमेंट मैकेनिज्म पर NHB के वर्किंग ग्रुप के सदस्य रहे हैं.
श्री रंगन को ICAI द्वारा "Best CFO in the Financial Sector for 2010" से सम्मानित किया गया. उन्हें Financial Express CFO Awards 2023 के छठे एडिशन में "Lifetime Achievement Award" से भी सम्मानित किया गया.
श्री रंगन क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज़ लिमिटेड और एच डी एफ सी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के बोर्ड में डायरेक्टर हैं.
एच डी एफ सी बैंक के अलावा, श्री रंगन किसी अन्य कंपनी या बॉडी कॉर्पोरेट में फुल-टाइम पोजीशन नहीं रखते हैं.