श्री वी. श्रीनिवास रंगन भूतपूर्व हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर थे. उन्होंने University of Delhi से कॉमर्स में बैचलर डिग्री प्राप्त की है और वे The Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) के एसोसिएट सदस्य हैं, जहां उन्होने रैंक होल्डर के रूप में क्वालीफाई किया था.
वे फाइनेंस, अकाउंटेंसी, ऑडिट, इकोनॉमिक्स, कॉर्पोरेट गवर्नेंस, लीगल व रेगुलेटरी कम्प्लायंस, रिस्क मैनेजमेंट और स्ट्रैटेजिक थिंकिंग में एक्सपर्ट हैं. उन्हें हाउसिंग फाइनेंस और रियल एस्टेट सेक्टर में व्यापक अनुभव है. श्री रंगन ने घाना और मालदीव में हाउसिंग फाइनेंस से जुड़े इंटरनेशनल कंसल्टिंग असाइनमेंट पर भी काम किया है.
वे फाइनेंशियल सेवाओं से संबंधित विभिन्न कमेटियों, जैसे RBI की एसेट सिक्योरिटाइज़ेशन और मॉरगेज बैक्ड सिक्योरिटाइज़ेशन कमिटी, भारत में सेकेंडरी मॉरगेज मार्केट संस्था की स्थापना के लिए नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) द्वारा गठित तकनीकी ग्रुप, कवर्ड बॉन्ड पर NHB के वर्किंग ग्रुप और क्रेडिट एन्हांसमेंट मैकेनिज्म पर NHB के वर्किंग ग्रुप के सदस्य रहे हैं.
श्री रंगन को ICAI द्वारा "Best CFO in the Financial Sector for 2010" से सम्मानित किया गया. उन्हें Financial Express CFO Awards 2023 के छठे एडिशन में "Lifetime Achievement Award" से भी सम्मानित किया गया.