Diners Club ब्लैक मेटल एडिशन क्रेडिट कार्ड की फीस और शुल्क

जॉइनिंग/रिन्यूअल/मेंबरशिप फीस

  • जॉइनिंग शुल्क: ₹ 10,000 साथ ही लागू टैक्स
  • रिन्यूअल शुल्क: ₹ 10,000 साथ ही लागू टैक्स
  • फीस में छूट: रिन्यूअल फीस में छूट पाने के लिए रिन्यूअल की तिथि से पहले एक वर्ष में ₹8 लाख या उससे अधिक खर्च करें.

क्लिक करें यहां और फीस और शुल्क की विस्तृत जानकारी पाएं.
क्लिक करें यहां और नियम व शर्तें जानें.
क्लिक करें यहां और इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें.
क्लिक करें यहां और इस क्रेडिट कार्ड के बारे में अधिक जानें.

डिस्क्लेमर: नियम व शर्तें लागू. क्रेडिट कार्ड अप्रूवल एच डी एफ सी बैंक लिमिटेड के विवेकाधिकार पर हैं. क्रेडिट कार्ड अप्रूवल बैंक की आवश्यकता के अनुसार डॉक्यूमेंटेशन और सत्यापन के अधीन हैं. ब्याज दरें परिवर्तन के अधीन हैं. कृपया मौजूदा ब्याज दरों के लिए अपने RM या नज़दीकी बैंक की ब्रांच से संपर्क करें.

सामान्य प्रश्न

एच डी एफ सी बैंक Diners Club ब्लैक मेटल एडिशन क्रेडिट कार्ड के लिए रिन्यूअल शुल्क ₹10,000 और लागू टैक्स होता है. हालांकि, अगर आप 12 महीनों में ₹ 8 लाख खर्च करते हैं, तो अगले रिन्यूअल वर्ष के लिए रिन्यूअल शुल्क माफ कर दिया जाएगा.

एच डी एफ सी बैंक Diners Club ब्लैक मेटल एडिशन क्रेडिट कार्ड के लिए जॉइनिंग फीस ₹10,000 और लागू टैक्स होता है.

एच डी एफ सी बैंक Diners Club ब्लैक मेटल एडिशन क्रेडिट कार्ड पर फाइनेंस शुल्क रिवॉल्विंग क्रेडिट और कैश एडवांस दोनों के लिए 1.99% प्रति माह (23.88% वार्षिक) हैं, जो ट्रांज़ैक्शन की तिथि से शुरू होकर पूरा भुगतान नहीं हो जाता है.

एच डी एफ सी बैंक Diners Club ब्लैक मेटल एडिशन क्रेडिट कार्ड के लिए कुल बकाया बैलेंस का न्यूनतम 5% या ₹200 (जो भी अधिक हो), का भुगतान करना होगा, टैक्स और फीस सहित.

एच डी एफ सी बैंक Diners Club ब्लैक मेटल एडिशन क्रेडिट कार्ड के लिए डायनामिक करेंसी कन्वर्ज़न मार्कअप फीस सभी फॉरेन करेंसी खर्चों पर 2% है. ट्रांज़ैक्शन की तिथि से 60 दिनों के भीतर आपके बाद के स्टेटमेंट पर ये शुल्क बिल किए जाएंगे.

एच डी एफ सी बैंक Diners Club ब्लैक मेटल एडिशन क्रेडिट कार्ड पर कैश एडवांस फीस निकाली गई राशि का 2.5% है, जिसमें न्यूनतम ₹500 शुल्क लगेगा.

एच डी एफ सी बैंक Diners Club ब्लैक मेटल एडिशन क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके रेलवे टिकट खरीदने की फीस ट्रांज़ैक्शन राशि का 1% और लागू टैक्स होता है.

इस क्रेडिट कार्ड के लिए भुगतान रिटर्न शुल्क 2% या ₹450 प्रति उदाहरण, जो भी अधिक हो.

एच डी एफ सी बैंक Diners Club ब्लैक मेटल एडिशन क्रेडिट कार्ड के लिए किराए का भुगतान शुल्क ट्रांज़ैक्शन राशि का 1% है, जिसका अधिकतम शुल्क ₹3,000 है.

खोए या क्षतिग्रस्त कार्ड के लिए री-इश्यू शुल्क ₹100 है.