श्री अतनु चक्रवर्ती पार्ट-टाइम चेयरमैन और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हैं
श्री अतनु चक्रवर्ती ने गुजरात कैडर के इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज़ (IAS) अधिकारी के रूप में पैंतीस (35) वर्षों तक GOI की सेवा की है. उन्होंने मुख्य रूप से फाइनेंस और इकोनॉमिक पॉलिसी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, पेट्रोलियम और नेचुरल गैस जैसे क्षेत्रों में काम किया है. केंद्र सरकार में, उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया, जिनमें वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस (डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स) में GOI के सचिव के रूप में काम करना शामिल है. सचिव (DEA) के रूप में, उन्होंने सभी मंत्रालयों/विभागों के लिए इकोनॉमिक पॉलिसी निर्माण का समन्वय किया और GOI के बजट निर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया का संचालन किया, जिसमें संसद में उसका पारित होना भी शामिल था. वे फाइनेंशियल मैनेजमेंट पॉलिसी, पब्लिक डेट मैनेजमेंट के लिए पॉलिसी और फाइनेंशियल मार्केट के विकास और मैनेजमेंट के लिए उत्तरदायी थे. इसके आलावा, उन्होंने फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और करेंसी, घरेलू और विदेश संबंधित मुद्दों को भी संभाला. उन्होंने बहुपक्षीय और द्विपक्षीय फाइनेंशियल संस्थानों के साथ फंड के प्रवाह को मैनेज किया और उनके साथ कई इंटरफेस स्थापित किए. उन्होंने एक मल्टी-डिसिप्लिनरी टास्क फोर्स का भी नेतृत्व किया, जिसने नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन (NIP) का निर्माण किया. उन्होंने केंद्र सरकार के विनिवेश विभाग (DIPAM) में सचिव के रूप में भी सेवा दी, जहां वे सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में GOI की हिस्सेदारी के विनिवेश की प्रक्रिया की पॉलिसी बनाने और इसे लागू करने, दोनों के लिए उत्तरदायी थे.
2002-07 की अवधि के दौरान, श्री चक्रवर्ती ने मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस (डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर) में डायरेक्टर और आगे चलकर जॉइंट सेक्रेटरी के रूप में काम किया. इस अवधि में, उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में परियोजनाओं का मूल्यांकन किया और GOI की सब्सिडी योजनाओं को भी संभाला. उन्होंने सरकार के फाइनेंशियल और प्रोक्योरमेंट नियमों को भी अपडेट और मॉडर्नाइज किया. श्री चक्रवर्ती ने गुजरात राज्य सरकार में भी कई भूमिकाएं निभाई, जिनमें फाइनेंस डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी के रूप में उनका नेतृत्व करना शामिल है. उन्होंने राज्य में प्राइवेट सेक्टर में इन्वेस्टमेंट से संबंधित विधेयक को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी निभाई थी. राज्य सरकार में रहते हुए उन्होंने पब्लिक गवर्नेंस और डेवलपमेंट कार्यों, दोनों क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर काम किया है.
श्री चक्रवर्ती ने World Bank के बोर्ड में ऑल्टरनेट गवर्नर के रूप में और RBI के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी सेवाएं दी है. वे National Infrastructure Investment Fund (NIIF) के चेयरमैन रहे हैं और कई सूचीबद्ध कंपनियों के बोर्ड में सदस्य भी रहे हैं. श्री चक्रवर्ती GSPC ग्रुप और Gujarat State Fertilizers and Chemicals Limited के CEO/MD के रूप में भी काम कर चुके हैं. श्री चक्रवर्ती के पब्लिक फाइनेंस, इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में रिस्क शेयरिंग और गैस इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे विषयों पर प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में लेख प्रकाशित हुए हैं. श्री चक्रवर्ती NIT कुरुक्षेत्र से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं. इसके अलावा, उनके पास ICFAI, हैदराबाद से डिप्लोमा इन बिज़नेस फाइनेंस और University of Hull, UK से मास्टर्स इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री भी हैं